हाईवे पर हादसाः श्रद्धालुओं से भरी ईको गाड़ी पेड़ से टकराई, एक की मौत, पांच घायल

मथुरा-गोवर्धन मार्ग पर दतिया मोड़ के पास बुधवार की देर रात को श्रद्धालुओं से भरी ईको गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए। सभी लोग गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिटी हास्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।


 

 मुरैना-सवाई माधोपुर से ईको गाड़ी 11 सवारियां भरकर गोवर्धन के लिए चली। सभी लोग गोवर्धन की सप्तकोसीय परिक्रमा देने जा रहे थे। जब गाड़ी गांव दतिया मोड़ के पास पहुंची तभी बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई। इससे ईको सवार लोगों की चीख पुकार मच गई।

हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गोवर्धन चौराहे पर सिटी हास्पिटल में भर्ती कराया है। गाड़ी का चालक भाग गया, जबकि इसमें सवार चार अन्य भी बिना इलाज कराए चले गए।