मेरठ।नगर पंचायत खरखौदा में सैनी धर्मशाला पर नूर बानो महिला एवं जन कल्याण समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन



मेरठ।नगर पंचायत खरखौदा में सैनी धर्मशाला पर नूर बानो महिला एवं जन कल्याण समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समिति अध्यक्षा श्रीमती नूर बानो ने नगर की दुर्लभ वर्ग की महिलाओं को साड़ियां सूट व कपड़ों का वितरण किया कार्यक्रम का आयोजन खरखौदा निवासी रीना गुड्डी द्वारा किया गया  कार्यक्रम का संचालन हशमें आलम ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से आलोक रहीसुद्दीन गुलिस्ता जुनेद फारूकी अनीस कुरैशी राजा राजपूत ममता कमल दानिश सैफी आशीष आदि सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया नूर बानो ने कहा की समिति समय-समय पर महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी नूर बानो ने  जल्द ही खरखौदा नगर पंचायत में लड़कियों और महिलाओं को  प्रशिक्षित करने हेतु एक सिलाई सेंटर जल्द ही खोला जाएगा।